By A.s site June 10 ,2023 याद ऐसे करो की हद्द न हो, भरोसा इतना करो कि शक न ho इंतज़ार इतना करो कि कोई वक़्त न हो, प्यार ऐसे करो की कभी नफरत न हो… काश वो मुझे सीने से लगाकर, मेरी सारी शिकायत दूर कर दे… मैं सिर्फ उनका हो जाऊं मुझे वो इतना मजबूर कर दे…. गिले भी हैं तुझसे, शिकायतें भी हजार हैं… फिर भी जाने क्यों, मुझे तुझसे ही प्यार है.! मुझे ना सताओ इतना की मैं रूठ जाऊं तुमसे, मुझे अच्छा नही लगता अपनी सांसों से जुदा होना।। जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर, कोई भी आईना अच्छा नही लगता, तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने, तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता…!!! सांसे मेरी, जिंदगी भी मेरी, और मोहब्बत भी मेरी, मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरूरत है तेरी। मुझे किसी से मोहब्बत नही सिवा तेरे, मुझे किसी की जरूरत नही सिवा तेरे, मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से, किसी के पास वो सूरत नही सिवा तेरे। जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है, किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है। एक सपने की तरह सजा कर रखु अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना ज़िंदगी भर क...