Posts

Showing posts from May 2, 2023

Sad shayari

  दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते, गम के आंसू न बहाते तो और क्या करते, उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ, हम खुद को न जलाते तो और क्या करते। ना जिंदगी मिली न वफ़ा मिली, क्यों हर खुशी हम से खफा मिली, झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे सच्चे प्यार की हमें क्या सजा मिली.!💔

Love sayari in Hindi

     By A.s site June 10 ,2023 याद ऐसे करो की हद्द न हो, भरोसा इतना करो कि शक न ho इंतज़ार इतना करो कि कोई वक़्त न हो, प्यार ऐसे करो की कभी नफरत न हो… काश वो मुझे सीने से लगाकर, मेरी सारी शिकायत दूर कर दे… मैं सिर्फ उनका हो जाऊं मुझे वो इतना मजबूर कर दे…. गिले भी हैं तुझसे, शिकायतें भी हजार हैं… फिर भी जाने क्यों, मुझे तुझसे ही प्यार है.! मुझे ना सताओ इतना की मैं रूठ जाऊं तुमसे, मुझे अच्छा नही लगता अपनी सांसों से जुदा होना।। जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर, कोई भी आईना अच्छा नही लगता, तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने, तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता…!!! सांसे मेरी, जिंदगी भी मेरी, और मोहब्बत भी मेरी, मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरूरत है तेरी। मुझे किसी से मोहब्बत नही सिवा तेरे, मुझे किसी की जरूरत नही सिवा तेरे, मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से, किसी के पास वो सूरत नही सिवा तेरे। जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है, किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती है। एक सपने की तरह सजा कर रखु अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना ज़िंदगी भर क...