Bhai bahan sayari in Hindi
By A.s site June. 10 ,2023 Shayari on Bhai Behan (भाई बहन शायरी) : दोस्तों जैसे की आप सभी जानते हैं की भाई बहन का रस्ता एक अटूट रिश्ता होता है जिसमे लड़ाई, झगडा, प्यार, मस्ती सब कुछ एक भाई बहन के रिश्ते में छुपा होता है । अगर भाई बहन के रिश्ते में ये सब न हो तो फिर उस भाई बहन के रिश्ते में क्या मजा दोस्तों इसी लिए हम लाये हैं आज आपके लिए Shayari on Bhai Behan, Bhai Behan Shayari Image आदि आप भी भेजें अपने भाई बहन को इन प्यारी शायरियों को जिसे पढ के आपके भाई/बहन खुश हो जायेंगे । लड़ती है झगड़ती है लेकिन, बहन मेरी मुझसे प्यार बहुत करती है ! बचपन में शरारत करने का इरादा न होता, बहन तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता ! प्यार में यह भी जरूरी है, भाई बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी है ! जान कहने वाली कोई GF हो या न हो पर, Oye Hero कहने वाली एक बहन ज़रूर होनी चाहिए ! बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है, पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं...