Bhai sayari
दिल के जज्बात बड़े हो जाते है, जब मुसीबत में भाई खड़े हो जाते हैं. भाई तेरे मेरे रिश्तें में मोहब्बत इतनी गहरी हो, जब जाने का वक़्त तेरा आये तो मौत मेरी हो. भाई के रिश्ते का सबसे खूबसूरत गहना, बस जैसे आज हो, वैसे ही हमेशा रहना। दिल के प्यार को कभी जताया नहीं, भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं। मेरे भाई ने मुझे बचपन में मुझे खूब रूलाया, पर जब मैं मुसीबत में था तो भाई ने ही हौसला बढ़ाया।