Dosti sayari in Hindi
तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो, दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास भी हो । दोस्ती इम्तिहान नहीं एतबार मांगते है नजरें कुछ और नहीं बस दोस्त की खुशी मांगते है । जब भी सुकून की बात आती है यार कुछ दोस्तों की बहुत याद आती है । इश्क़ ने दोस्ती से एक दिन पूछ ही लिया … जब में यहां हूँ तो तेरा क्या kaam hai तो दोस्ती ने मुस्कुराते हुए कहा , जहाँ तू नाकाम हैं , वहां मेरा ही नाम हैं । सच्चे दोस्त कभी गिरने नहीं देते,न किसी कि नजरों मेंन किसी के कदमों में ! प्यार में भले ही जूनून है !मगर दोस्ती में सुकून है ! हर दुआ मेरी क़ुबूल हो गयी है, तेरे जैसी दोस्त जो मुझे मिल गयी है ! बेशक दोस्त से फासला हो जाए, मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना ! जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है, तो उसे जताने की जरूरत नही होती है, चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये, उसे पास लाने की जरूरत नही होती है ! दोस्ती तो वो है जो तेज़...