Blogger kya hota hai
ब्लॉगिंग क्या होता है?
Blog एक तरह का वेबसाइट ही होता है जिसपर हर रोज नई – नई जानकारियां लिखकर शेयर की जाती है जो सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से देखी जाती है और पढ़ी जाती है जैसे आप अभी ये पोस्ट पढ़ रहे हैं कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए तो यह एक Blog है।
Blogging का मतलब एब ब्लॉग बनाना और उस ब्लॉग पर नये – नये Articles पब्लिश करना अगर आप लिखने के शौकिन है और किसी बात को राइटिंग के माध्यम से अच्छे से समझा सकते हैं तो आप एक ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
ब्लॉगिंग कैसे शुरू किया जाता है?
ब्लॉग्गिंग शुरू करने लिए आपको ब्लॉग बनाकर उस ब्लॉग का कारय शुरू करना होता है और आज के समय में Blog बनाना या Blogging शुरू करना बहुत आसान काम है जो आपके Mobile से ही किया जा सकता है।
जिसमें आप चाहे तो फ्री ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं या पैसे लगाकर भी ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है मेरी हमेशा यही राय होती है कि आप WordPress पर Hosting और Domain खरीद कर ब्लॉग बनाये और ब्लॉग्गिंग शुरू करे।
अगर आपके पास लैपटॉप/कंप्यूटर नही और मोबाइल से ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप मेरी ये पोस्ट Mobile Se Blog Kaise Banaye पढ़ सकते है यहाँ पर बहुत से लोग Free Blog बनाकर पैसे कमाना चाहते है तो आपकी जानकारी के लिए फ्री ब्लॉग से पैसे तो कमाया जा सकता है लेकिन ब्लॉगिंग करने में ज्यादा दिक्कते भी आती है।
क्योकि फ्री ब्लॉग में आपको वो सुविधाए नही मिलती है जो WordPress ब्लॉग में मिलती है लेकिन WordPress Blog बनाने में पैसे लगते है इसीलिए सब फ्री ब्लॉग बनाने की सोचते है ब्लॉग बनाने और ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आप यह कुछ पोस्ट पढ़ सकते है।
ब्लॉगिंग से पैसे कब मिलता है?
Blogging शुरू करके आप तभी पैसे कमा सकते है जब आपके ब्लॉग अच्छा ट्राफिक आता हो ट्राफिक से मतलब है अपके Reader से जो आपके पोस्ट को पढ़ते है जितने ज्यादा लोग आपके ब्लाग पर आयेंगे आप उतना ज्यादा पैसे अलग – अलग तरीको से कमा पायेंगे।
अब वो अलग तरीके कौन – कौन से है वो तो मै आगे बताऊँगा ही लेकिन उन तरीको को फॉलो करने से पहले आपको अपने Blog Traffic पर विषेश ध्यान देना होगा।
क्योकि अगर आपके ब्लॉग Traffic नही है या है भी तो बहुत कम है ऐसे में जो कुछ भी करेंगे वो किसी काम का नही होगा मै थोड़ा अपने ब्लॉग के बारे में बताता हूँ।
मेरे ब्लॉग पर सिर्फ 6 पोस्ट थी और Traffic 0 था तब मुझे Google Gdsense से Approvel मिल गया था लेकिन मुझे इसका कोई फायदा नही हुआ मैने अपने ब्लॉग पर Google Adsense का Ads लगाया लेकिन कोई Ads देखने वाला ही नही था।
इसलिए मैं आपको यही सलाह दूँगा अपने ब्लॉग पर पहले Traffic लायें फिर पैसे कमाने की सोचे तो आइए जानते है Blogging शुरू करने और पैसे कमाने में किन चीजो की जरूरत होती है।
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की रिक्वायरमेंट
जिस तरह किसी कार्य को करने के लिए कुछ चीजो की जरूरत होती है उसी प्रकार ब्लॉगिंग करने या ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए कुछ चीजो की जरूरत होती है जिसके बिना आप ना ब्लॉगिंक शुरू कर सकते है और ना ही इससे पैसे कमा सकते है।
तो आइए सबसे पहले हम जानते है कि ब्लॉगिंग में पैसे कमाने की रिक्वायरमेंट क्या है? मतलब किन चीजो की जरूत होती है, तो वह मुख्य चीजे इस प्रकार से जिसे आप ध्यान से पढे।
1. ब्लॉगिंग में ब्लॉग के जरिए ही पैसे कमाये जाते है तो यहाँ पर आपके पास ब्लॉग तो होना ही चाहिए जिसके बारे में हमने आपको ऊपर में ही ब्लॉग बनाने और ब्लॉग्गिंग शुरू करने के बारे में बताया है।
2. लेकिन एक ब्लॉग या ब्लॉगिंग करने के लिए बहुत सी चीजो की जरूरत होती है क्योकि ब्लॉगिंग का कार्य भी सभी के लिए नही बना है और ना ही हर कोई ब्लॉगिंग कर सकता है।
3. इसके लिए सबसे जरूरी के आपके पास धैर्य होना चाहिए और मेहनत से काम करने की लगन क्योकि ब्लॉगिग में आप सिर्फ कुछ दिन में आप सफल नही हो सकते है इसमें समय लगता है।
4. आपके पास ऐसा कोई ब्लॉगिंग आइडिया होना चाहिए जिसके ऊपर आप ब्लॉगिंग का कार्य कर सके अगर आपके पास यह नही है तो दूसरो को देखकर कुछ सीखने की क्षमता होनी चाहिए क्योकि ब्लॉगिंग का कार्य Learning और Earning है।
5. यहाँ आप टोटली ब्लॉगिंग का कार्य इंटरनेट पर ही करेंगे तो इंटरनेट से कनेक्ट होने के लिए अच्छी सुविधा होनी चाहिए जिसमें अच्छा इंटरनेट कनेक्शन से लेकर अच्छा मोबाइल फोन, लैपटॉप/कंप्यूटर की जरूरत होगी।
6. यहाँ आप एक ब्लॉग शुरू करेंगे उस पर पोस्ट लिखेंगे उसे गूगल में रैंक करायेंगे जब उस पोस्ट से आपके ब्लॉग पर कुछ User आयेंगे तब आप नीचे बताये गये तरीके को Use करके पैसा कमा पायेंगे, तो आइए अब उन तरीको के बारे में जानते है।
Blogging Se Paise Kaise Kamaye
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने बहुत से तरीके है जिसमें मुख्य Google Adsense, Affilate Marketing, Sponsorship, URL Shortener, Product Selling, Refer And Earn और अपना ब्लॉग बेंचकर आदि तरीको से ब्लॉगिंग करके पैसा कमा सकते hai
Blogging से पैसे कैसे कमाए
1. Google Adsense या दुसरे Ads Monetization से
Google Adsense ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है, क्योकि इसमें आपको सिर्फ एक बार Google Adsense के Code को अपने ब्लॉग पर लगाना होता है इसके बाद आपको Google Adsense में जिन्दगी भर कुछ भी करने की जरूरत नही होती है और आप पैसे कमाते रहते है।
बाकी जो तरीके हैं ब्लॉग के जरिए अर्निंग करने के इसमें आपको कुछ न कुछ हमेशा करते रहना पड़ता है लेकिन AdSense में आपको एक बार Google Adsense से Approvel लेना होता है और यही नये ब्लॉगर के लिए थोड़ा मुश्किल काम होता है क्योकि उन्हे इसके बारे में जानकारी नही होती है
जिन्हे जानकारी होती है उनके लिए ये काम बहुत आसान है जैसे मुझे Google adsense से Approvel मिल गया मै समझता हूँ ये काफी आसान काम है।
Comments
Post a Comment