Bahan sayari

 बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा,

वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा।

कोहिनूर तो नहीं देखा मैंने कभी,

मगर अनमोल होती है बहने,

खुद के गम को छुपा हंसना सिखाती है।

(1) बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता

वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है,

पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

(2) आज दिन बहुत खास हैं,

बहन के लिए कुछ मेरे पास है,

उसके सुकून के खातिर ओ बहना.

तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं.

(3) मांगी थी दुआ हमने रब से देना मुझे,

एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,

उस खुदा ने दे दी एक प्यारी सी बहन’

और कहा सम्भालों ये ‘ अनमोल है सबसे।

(4) खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं

चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है।


Comments

Popular posts from this blog

Blogger kya hota hai