Bewafa shayari in Hindi
By A.s site June 11,2023 📍 jaipur
जहाँ से जी न लगे तुम वहीं बिछड़ जाना
मगर ख़ुदा के लिए बेवफ़ाई न करना।।
वो बेवफ़ा है तो क्या मत कहो बुरा उसको
कि जो हुआ सो हुआ ख़ुश रखे ख़ुदा उसको।।
सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा
इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा।।
नाजुक लगते थे जो हसीन लोग,
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले।।
कभी मिले फुर्सत तो
इतना जरूर बताना,
वो कौन सी मोहब्बत थी
जो हम तुम्हे ना दे सके।।
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे।
वो दिल लगा के मेरे
दिल से खेलते रहे,
हम सर झुका के सारे
सितम झेलते रहे।
Comments
Post a Comment